गडकरी, ब्यूरोक्रेट्स से हमेशा कहता हूं, सरकार आपके हिसाब से नहीं, हमारे अनुसार चलेगी)
मस्क ने पहले भी बेचे थे 4.4 मिलियन शेयर
बता दें कि मस्क ने इससे पहले भी बड़े पैमाने पर टेस्ला के शेयर्स बेच दिये थे. रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने इस समय कंपनी के लगभग 4.4 मिलियन (44 लाख) शेयर बेचे थे. जिसकी कीमत 4 अरब डॉलर के करीब थी. मस्क ने यह शेयर दो दिनों (26 और 27 अप्रैल) में बेचे थे. एक बार फिर मस्क ने 7.92 मिलियन शेयरों को बेच डाले. इससे यह संकेत मिल रहा है कि मस्क चुपके-चुपके ट्विटर को खरीदने की तैयारी में जुट गये हैं. अगर कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें ट्विटर खरीदना पड़ा तो ऐसी स्थिति के लिए वो पहले से पैसे जुटाकर तैयार रहना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-woman-commits-suicide-by-pasting-suicide-note-on-wall-police-arrests-husband/">रांची: दीवार पर सुसाइड नोट चिपकाकर महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
टेस्ला को बेचने की नहीं है मस्क की प्लानिंग
मस्क के शेयर बेचने के बाद यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मस्क टेस्ला को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि मस्क ने जब पहली बार टेस्ला के शेयर बेचे थे तब उन्होंने कहा था कि टेस्ला को भविष्य में बेचने की कोई प्लानिंग नहीं है. जबकि सच्चाई यह है कि उसी हफ्ते फाइनेंशियल प्लानिंग में पता चला था कि मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर थोक में बेच रहे हैं. यह बिक्री 8.4 अरब डॉलर की बताई जाती है. इसे भी पढ़ें : शत्रुघ्न">https://lagatar.in/shatrughan-sinha-told-nitish-as-pm-face-in-2024-lok-sabha-elections-targeted-the-central-government/">शत्रुघ्नसिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश को बताया पीएम चेहरा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment