Search

क्या WhatsApp को बेचने की तैयारी में हैं मार्क जकरबर्ग? रिपोर्ट में दावा, रेवेन्यू में गिरावट मुख्य वजह

LagatarDesk : फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के रेवेन्यू में पहली बार गिरावट आयी है. फेसबुक की टोटल रेवन्यू में 1 फीसदी कम होकर 28.8 बिलियन डॉलर (लगभग 23 हजार अरब) हो गयी. इसके अलावा मेटा (Meta) का भी ओवरऑल प्रॉफिट 36 फीसदी घटकर 6.7 बिलियन डॉलर रह गया. कंपनी की रेवेन्यू में आयी गिरावट का सीधा असर कंपनी के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) पर देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्क जकरबर्ग व्हाट्सएप को बेच सकते हैं. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-rumors-of-bomb-found-at-birsa-munda-airport-people-upset/">रांची

: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम मिलने की अफवाह, लोग हुए परेशान)

तीसरी तिमाही में 20 हजार अरब कम हो सकती है कमाई

इतना ही नहीं 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू कम होने का अनुमान है. कंपनी के अनुमान के मुताबिक, तीसरी तिमाही में कमाई घटकर 20 हजार अरब पर आ सकती है. कंपनी की ग्रोथ कम होने के पीछे का कारण है कि टीनेजर्स अब पहले की तरह फेसबुक पर ऐक्टिव नहीं रहते हैं. डेटा भी यही कहता है. इसके अलावा एप्पल भी फेसबुक ऐप के जरिए लोगों को टारगेट करने वाले एडवरटाइजर्स को ब्लॉक कर रहा है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपत्नी">https://lagatar.in/adhir-ranjan-chowdhury-who-caught-in-rashtrapatni-dispute-said-i-will-apologize-to-president-murmu/">राष्ट्रपत्नी

विवाद में फंसे अधीर रंजन चौधरी ने कहा, राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगूंगा, इन पाखंडियों से नहीं

व्हाट्सएप से कंपनी को नहीं हो रहा है कोई खास फायदा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा ने व्हाट्सएप पर बड़ा निवेश किया था. लेकिन कंपनी को इससे कोई खास फायदा नहीं हो रहा है. जकरबर्ग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि जकरबर्ग व्हाट्सएप को बेच देंगे. हालांकि अभी कंपनी ने इसको लेकर कोई हिंट या ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि लगातार घाटा होता रहा तो कंपनी व्हाट्सएप को बेच सकती है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/nia-is-interrogating-naxalite-commander-pradyumna-90-cases-registered-in-jharkhand-bihar/">नक्सली

कमांडर प्रद्युम्न से एनआईए कर रही पूछताछ, झारखंड-बिहार में 90 मामले हैं दर्ज

इंस्टाग्राम की तरह व्हाट्सएप से नहीं हो रही कंपनी को कमाई

मालूम हो कि जकरबर्ग ने 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इस ऐप के जरिये कंपनी को 20 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था. साल 2014 में मार्क जकरबर्ग ने 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीदा था. लेकिन इंस्टाग्राम की तुलना में इसमें कमाई काफी कम रही. इसके पीछे का कारण है कि TikTok की तरह इंस्टाग्राम यूजर्स को इंगेज रखना चाहता है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-told-smriti-irani-dont-talk-to-me-and-there-was-a-strong-debate-between-the-two-in-parliament/">सोनिया

गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, Don’t talk to me और संसद में हो गयी दोनों के बीच जोरदार बहस

आईपीओ लॉन्च कर सकती है कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट हो सकता है खरीदार

रिपोर्ट की मानें तो कम में गिरावट आने के कारण कंपनी आईपीओ लॉन्च कर सकती है. कंपनी किसी प्राइवेट इक्विटी कंसोर्टियम या माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी को बेच सकती है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदने में पहले इंटरेस्ट दिखाया है. इसके अलावा Softbank का Arm Holdings और Masayoshi Son भी व्हाट्सएप के खरीदार हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-giridih-police-raided-radhanagar-one-caught-in-theft-case-from-mobile-shop/">साहिबगंज

: गिरीडीह पुलिस का राधानगर में छापा, मोबाइल दुकान से चोरी मामले में एक पकड़ाया [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp