Search

मदीना वक्फ की जमीन पर है? क्राउन प्रिंस से पूछें पीएम मोदी : ओवैसी

NewDelhi : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर वक्फ कानून को लेकर करारा हमला किया. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज मंगलवार को आयोजित सेव वक्फ कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी. ओवैसी नेकहा, जब आपका जहाज सऊदी अरब की फिजाओं में दाखिल हुआ, तब सऊदी के फाइटर जेट्स ने उसे एस्कॉर्ट किया, यग एक दोस्ताना इशारा था. तंज कसते हुए कहा, पीएम मोदी जब सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलें, तो उनसे पूछें कि मदीना वक्फ की जमीन पर बना है या नहीं? श्री मोदी अभी सऊदी अरब की यात्रा पर जेद्दा पहुंचे हैं  :  श्री मोदी अभी सऊदी अरब की यात्रा पर जेद्दा पहुंचे हैं. दिलचस्प यह रहा कि उनके स्वागत में सऊदी एयरफोर्स के एफ-15 विमान ने उनकी फ्लाइट को एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया. सेव वक्फ कॉन्फ्रेंस` में ओवैसी ने संसद में दिये गये भाजपा सांसद के उस बयान को नकारा, जिसमें कहा गया था कि कुछ मुस्लिम देशों में वक्फ की कोई व्यवस्था नहीं है. ओवैसी ने कहा, हर मुस्लिम देश(लोकतंत्र हो या सल्तनत) में वक्फ होता है ओवैसी ने कहा, वक्फ का अस्तित्व हर मुस्लिम देश में है :  ओवैसी ने कहा, वक्फ का अस्तित्व हर मुस्लिम देश में है. भारत में इसे संविधान और संसद का समर्थन हासिल है. कहा कि वक्फ एक्ट 2013 दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से पास किया गया था. संविधान का जिक्र करते हुए कहा, कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका स्वतंत्र हैं. अगर सरकार संविधान का दुरुपयोग करती है, तो न्यायपालिका से ही हम उम्मीद कर सकते हैं. वक्फ कानून को काला कानून :  सेव वक्फ कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ एक्ट में किये गये 40 से ज्यादा संशोधनों पर अंतरिम आदेश को लेकर भी चिंता जताई. वक्फ कानून को काला कानून बताया. आरोप लगाया कि यह कानून वक्फ संपत्ति को बचाने के लिए नहीं, बल्कि खत्म करने के लिए लाया गया है. कहा कि उनकी पार्टी AIMIM और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस कानून का विरोध जारी रखेंगे इसे भी पढ़ें : पहलगाम">https://lagatar.in/pahalgam-terror-attack-pm-modi-asked-amit-shah-to-visit-jammu-and-kashmir/">पहलगाम

आतंकी हमला : पीएम मोदी ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाने को कहा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp