
सलमान खान के फ्लैट तक पहुंची ईशा छाबड़िया ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

Lagatar desk : सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली महिला ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं सलमान खान के घर में घुसने वाली महिला की पहचान ईशा छाबड़िया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सीधे सलमान खान के फ्लैट तक पहुंच गई थी और दरवाजा खटखटाया पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान महिला ने दावा किया है कि उसे खुद सलमान खान ने बुलाया था.इस बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है . पुलिस पूछताछ में ईशा ने खुद को एक मॉडल बताया है और दावा किया है कि वह छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान खान से मिली थी, जहां एक्टर ने कथित तौर पर उसे अपने घर आने का निमंत्रण दिया था. ईशा ने बताया कि वह खार की रहने वाली है और हाल ही में सलमान खान के घर पहुंची. सलमान के घर में घुसने के बाद उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, जिसे सलमान खान के घर के किसी सदस्य ने खोला.हालांकि, जब परिवार के सदस्य ने उसे पहचानने से इनकार किया ईशा के दावों का नहीं कोई सबूत : हालांकि, अब तक ईशा के इन दावों का कोई सबूत नहीं मिला है.इसलिए उन पर यकीन नहीं किया जा सकता है.कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ईशा फिल्म में रोल के लिए सलमान से मिलना चाहती थी. सलमान ने उसे इस मामले में बात करने के लिए अपॉइंटमेंट भी दिया था
Leave a Comment