Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता मां बनने वाली हैं. दृश्यम और दृश्यम 2 फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता, अपनी शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं. जल्द ही एक्ट्रेस के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर कैप्चर हुईं, तब इस बात का खुलासा हुआ. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस इशिता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है.
तनुश्री दत्ता की बहन हैं इशिता
एक्ट्रेस इशिता बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘चाणक्युडु’ था. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने सबसे पहले स्टार अजय देवगन के साथ काम किया. फिल्म दृश्यम में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया. वहीं दृश्यम 2 में भी इशिता नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया, जो कि उनके फैंस को बहुत पसंद आया. इस फिल्म में उनके चेहरे की मासूमियत हर किसी को भा गई.
इसे भी पढ़ें: न्यू हाईकोर्ट बिल्डिंग निर्माण मामला: 31 मार्च को अगली सुनवाई, उससे पूर्व होगी बैठक
Leave a Reply