में ड्रोन तकनीक से खेतों में कीटनाशक एवं उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन
भारत से हथियार आपूर्ति की विस्तृत जानकारी तलाश रहा है ISI, उसकी निगरानी में अफगान सैनिक और अधिकारी

New Delhi : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) भारत से हथियार सप्लाई की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगा है. यह खुलासा अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (National Directorate of Security) के शीर्ष सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान किया है. कहा गया है कि सभी एनडीएस अधिकारी और अफगान सैनिक आईएसआई और तालिबान की निगरानी में हैं. मालूम हो कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पर आतंकी संगठनों को फंडिंग करने, उन्हें आतंकियों को पाकिस्तान में पनाह देने और प्रशिक्षित करने के आरोप लगते रहे हैं. एनडीएस के शीर्ष सूत्र ने यहा भी कहा है कि तालिबान की आम माफी सिर्फ दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए है. बताया गया कि आईएसआई एनडीएस के अधिकारियों पर नजर रख रही है. वह यह भी जानना चाहता है कि ये अधिकारी भारत में किन माध्यमों से हथियार और गोला-बारूद मंगाया करते थे. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ भले ही तालिबान सरकार बनाने में जुट गया है. पर साथ ही पूरी दुनिया अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को लेकर चिंतित है. इसे भी पढ़ें -रामगढ़">https://lagatar.in/demonstration-of-spraying-of-pesticides-and-fertilizers-in-the-fields-with-drone-technology-in-ramgarh/">रामगढ़
में ड्रोन तकनीक से खेतों में कीटनाशक एवं उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन
में ड्रोन तकनीक से खेतों में कीटनाशक एवं उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन
Leave a Comment