Search

ISIS का खुरासान ग्रुप भारत में हमले की रच रहा है साजिश, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

NewDelhi : काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले आतंकी संगठन ISIS का खुरासान ग्रुप (ISIS-K) भारत में हमले की साजिश रच रहा है. खबर है कि ISIS-K भारत में हिंदू नेताओं और मंदिरों को निशाना बनाने का प्लान बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बीच भारत में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है. इस बात के इनपुट मिले हैं कि  अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे आतंकी ISIS के संपर्क में हैं.  कश्मीर और कर्नाटक से पकड़े गये कुछ संदिग्धों ने यह खुलासा किया है.  इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-the-color-of-communalism-in-the-news-of-a-section-of-the-media-the-image-of-the-country-is-tarnished/">सुप्रीम

कोर्ट ने कहा, मीडिया के एक section ‍की खबरों में  सांप्रदायिकता का रंग, देश की छवि खराब होती है

भारत के कई राज्यों से जुड़े हैं ISIS के तार

इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के तार भारत के तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों से जुड़े बताये जा रहे हैं. जान लें कि जुलाई 2020 में आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह चेतावनी जारी की गयी थी कि भारत के केरल और कर्नाटक राज्यों में बड़ी संख्या में इस्लामिक स्टेट आतंकी मौजूद हैं.  इनकी मदद से आतंकी संगठन अल-कायदा देश में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है. इसे भी पढ़ें :  अफगानिस्तान">https://lagatar.in/politics-should-not-be-on-afghanistan-many-celebrities-including-natwar-singh-yashwant-sinha-mani-shankar-aiyar-wrote-letter-to-pm-modi/">अफगानिस्तान

पर न हो राजनीति, नटवर सिंह, यशवंत सिन्हा, मणिशंकर अय्यर सहित कई हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र 

कट्टरपंथी संगठनों के सक्रिय होने की आहट

खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि अगर यह ग्रुप साजिश रचता है तो भारत में कुछ कट्टरपंथी या आतंकी संगठन फिर सिर उठा सकते हैं. खुरासान ग्रुप युवाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकता है.  माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद आतंकी संगठनों को नयी ऊर्जा मिली है. खबर है कि भारत में हुए कई हमलों का जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद अब अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत पहुंच गया है.  इसकी सीमा कंधार से लगती है.  इसी तरह लश्कर-ए-तैयबा पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से ऑपरेट कर रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp