Ranchi: जमात ए इस्लामी हिंद बड़गाईं यूनिट ने सीरत-उन-नबी के मौके पर मदरसा सह प्रोग्रेसिव हाई स्कूल में इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में कुल 10 समूहों ने भाग लिया. प्रत्येक समूह में 4 सदस्य थे. प्रतियोगिता में प्रश्नों के तीन चक्र थे. सवाल कुरान, सीरत और इस्लामिक इतिहास पर आधारित था. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जिशान ग्रुप रहा. दूसरे स्थान पर अनवारूल हक ग्रुप और तीसरे स्थान पर नय्यर इकबाल का ग्रुप रहा. पुरस्कारों का वितरण 12 अक्टूबर बुधवार को जमात ए इस्लामी हिंद के तरफ से रखे गए सीरत-उन- नबी के जलसे में दिया जायेगा.
इसे पढ़ें- जख्मी लोगों का हाल जानने रिम्स पहुंची अंबा प्रसाद, दो लोगों की स्थिति नाजुक
मोहम्मद साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत
कार्यक्रम के कन्वेनर हाफिज इमामुद्दीन ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज नबी सल्ल के पैगाम को आम इंसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. कम जानकारी की वजह से लोग कई भ्रांतियों के शिकार हैं. आज इस बात की आवश्यकता है कि मोहम्मद साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचायी जाये. कार्यक्रम का संचालन मिनहाज अख्तर ने किया. इस्लामी हिंद बड़ागाईं के कार्यकारी अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने दिया भी लोगों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : ईद मिलादुन्नबी जुलूस का ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क आया, 1 की मौत 10 झुलसे, 5 गंभीर
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जाद तारिक, मास्टर अकील अहमद, मास्टर नसीम अहमद, शाहजहां अंसारी के अलावा जमात ए इस्लामी हिंद बड़ागाईं यूनिट के सभी सदस्यों एवं एस आई ओ बड़ागाईं के सचिव मोसद्दीक मसूद, अब्दुल हसीब,शाहिद अंसारी, तौसीफ आलम, तसद्दीक, हाफिज जमील का सहयोग रहा.