Lagatar Desk : इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) धनबाद (झारखंड) में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर सॉफ्टवेयर डेवलपर/ वेब डिजाइनर के कुल 05 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ISM की ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.iitism.ac.in/">https://www.iitism.ac.in/">https://www.iitism.ac.in/
पर जाकर आवेदन दे सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
कैंडिडेट 26 मार्च 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक आवेदन दे सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल पोस्ट | सॉफ्टवेयर डेवलपर / वेब डिजाइनर |
वैकेंसी | 05 |
जॉब लोकेशन | धनबाद |
क्वालिफिकेशन डिटेल उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों के साथ सीएस या आईटी विषयों में इंजीनियरिंग, बीसीए, एमएससी किया होना चाहिए. कैंडिडेट को तीन साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा उम्मीदवारों का आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल चयनित उम्मीदवरों को 38,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा. प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट में क्वालीफाई उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जायेगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ISM की ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.iitism.ac.in/">https://www.iitism.ac.in/">https://www.iitism.ac.in/
पर जाएं. कैंडिडेट इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.
https://english.lagatar.in/bumper-voting-aprox-81-percent-in-west-bengal-and-73-percent-voting-in-assam/44482/ https://english.lagatar.in/heat-will-increase-rapidly-in-april-no-hope-of-relief/44491/ https://english.lagatar.in/incident-commanders-instructed-to-work-on-a-war-footing-to-stop-corona-wave-in-ranchi/44487/
Leave a Comment