Search

हिंदपीढ़ी की युवतियों को भगाने वाले इस्माइल, जुनैद, इमरान और काशिद को मिली बेल

Ranchi :  रांची सिविल कोर्ट ने  हिंदपीढ़ी की दो युवतियों को भगाने के आरोप में कर्नाटक से गिरफ्तार इस्माइल, जुनैद,काशिद और इमरान को बेल दे दी है. सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त की कोर्ट ने उक्त सभी आरोपियों को 20 हजार के निजी मुचलके पर बेल दी है. आरोपियों की बेल पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को दरकिनार करते हुए इस्माइल को बेल दी.

आरोपियों ने पुलिस ने सामने किये थे कई खुलासे  

इससे पहले रांची पुलिस ने हिंदपीढी से गायब हुई लड़कियों को कर्नाटक से बरामद कर उन चार लड़कों को जेल भेज दिया था, जिनकी मदद से लड़कियां अपना घर छोड़कर भागी थीं. पुलिस ने इस केस में जिन्हें गिरफ्तार किया है, उन्होंने अपने इकबालिया बयान में कई राज उजागर किये थे. आरोपियों ने पुलिस ने सामने जो खुलासे किये थे उसके मुताबिक, लड़कियों को ले जाने के बाद भाड़े पर घर लेने के लिए एआई के जरिये आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर रहनुमा ने अपने पिता के नाम की जगह मोहम्मद इस्माइल और अमरीना ने अपने पिता के नाम की जगह जुनैद आलम कर दिया था.

दोनों युवतियों ने पिता को फोन कर अपहरण की झूठी कहानी बताई

पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार,  घर से निकलने के बाद दोनों युवतियां कंटाटोली पहुंची, जहां मजहर उनका इंतजार कर रहा था. मजहर ने दोनों लड़कियों को रामगढ़ तक पहुंचाया, इसके बाद जुनैद और इस्माइल लड़कियों को ट्रेन से लेकर कर्नाटक के लिए चले गये. रास्ते में दोनों लड़कियों ने अपने पिता को फोन कर अपहरण की झूठी कहानी बताई और अपना मोबाइल सिकीदारी घाटी में तोड़ दिया, ताकि उनका लोकेशन ट्रेस ना हो पाये.

फेसबुक पर हुई थी अमरीना-रहनुमा की जुनैद-इस्माइल से दोस्ती 

बता दें कि जुनैद और इस्माइल की जान पहचान अमरीना और रहनुमा ने फेसबुक पर हुई थी. यह जान पहचान प्यार में बदल गयी और दोनों अक्सर रांची आते थे. मिलने जुलने का यह सिलसिला लगभग पांच वर्षों से चल रहा था. दोनों युवकों ने लड़की के घर वालों के पास शादी का प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन लकड़ी के घर वाले नहीं माने. तब जाकर उन्होंने भागने का फैसला किया.

काफी चर्चा में आया था यह मामला 

इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना में कांड संख्या 2/2025 दर्ज की गयी है. युवतियों के गायब होने की घटना के बाद यह मामला काफी चर्चा में आया था और राज्य सरकार के मंत्री युवती के घर भी गये थे. जिसके बाद रांची पुलिस ने कर्नाटक से युवतियों को बरामद किया था और चार लड़कों को भी गिरफ्तार किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp