जेलेंस्की हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार
रूसी मीडिया ने दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की हर मुद्दे पर बातचीत करने को तैयार हैं. पहले ही तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, ऐसे में रूस के इस दावे को सकारात्मक रूप में लिया जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी यरुशलम में पुतिन से मिलने का प्रस्ताव रखा है. जेलेंस्की ने ही इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से मध्यस्थ के रूप में कार्य करने की अपील की थी. इसे भी पढ़ें – गुमला">https://lagatar.in/gumla-gang-rape-case-police-arrested-all-ten-accused/">गुमलासामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस ने सभी दस आरोपियों को किया गिरफ्तार
इजरायल तटस्थ रहकर अपनी भूमिका निभा रहा
यरुशलम दरअसल यहूदी और ईसाइयों की पवित्र नगरी है और इजरायल यहूदी धर्म के अनुयायियों को लेकर संवदेना और सहानुभूति रखता है. बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की खुद यहूदी हैं. हालांकि, फिलहाल इजरायल इस मामले में तटस्थ रहकर अपनी भूमिका निभा रहा है. इजराइल का मानना है कि वह संकट को कम करने के लिए रूस के साथ बातचीत बनाए रखेगा. इसी के चलते इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 5 मार्च की रात अचानक रूस जा पहुंचे थे. राजधानी मॉस्को में इसी मसले को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमिर और बेनेट के बीच ढाई घंटे से भी ज्यादा समय तक बातचीत हुई थी.यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले भी जारी
उधर, रूस और यूक्रेन के बीच तीन दौर की वार्ता विफल रहने के बाद आज चौथे दौर की बातचीत जारी है. इसी बीच यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले भी जारी हैं. वहीं, ब्रिटेन ने दावा किया है कि रूस के नौसैनिकों ने काला सागर के यूक्रेन से लगे सुमद्री तट की नाकाबंदी कर दी है, जिससे यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार से कट गया है. बता दें कि हमलावर रूस पर अमेरिका, यूरोप समेत तमाम देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिसके बदले में रूस भी उन देशों की राह में रुकावट डालने की कोशिश कर रहा है. इसे भी पढ़ें – 16">https://lagatar.in/corbevax-vaccine-to-be-given-to-children-aged-12-to-14-from-march-16/">16मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों दी जायेगी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment