🔊 Over 300 people have been killed in Gaza in Israeli air strikes. The ceasefire has collapsed. Listen to the Reuters World News podcast for the latest https://t.co/Fwn5t1eI5V">https://t.co/Fwn5t1eI5V">https://t.co/Fwn5t1eI5V
">https://t.co/QKbqFxCO6V">pic.twitter.com/QKbqFxCO6V
pic.twitter.com/QKbqFxCO6V
— Reuters (@Reuters) March">https://twitter.com/Reuters/status/1901979662789816717?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2025
इजरायल ने गाजा में कहर बरपाया, एयर स्ट्राइक में हमास के प्रमुख नेताओं सहित 300 से अधिक लोग मारे गये

Tel Aviv : गाजा से बड़ी खबर आयी है. सीजफायर के लिए चल रही बातचीत के बीच इजरायल ने वहां एयर स्ट्राइक कर कहर बरपा दिया है. जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार इजरायली हवाई हमले में अबतक 300 से अधिक लोग मारे जा चुके है. हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. अस्पताल शवों से भर गये है. हर तरफ चीख-पुकार का आवाजें आ रही हैं. इजरायल के हवाई हमलों में हमास के कई प्रमुख नेताओं के मारे जाने की सूचना है.
Leave a Comment