Search

इजरायली एयरफोर्स ने हमास के ठिकानों वाली 12 इमारतों पर बम बरसा कर जमींदोज किया, 24 घंटे में गाजा पट्टी खाली करने का निर्देश

UN के प्रवक्ता का कहना है कि इस क्षेत्र में गाजा की आधी आबादी यानी 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश मानवीय संकट पैदा करेगा. इजरायल की सेना के टैंक गाजा पट्टी के पास अपने तैनात हो गये हैं.  Tel Aviv : इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग अब खतरनाक रूप ले चुकी है. इसका नजारा आज शुक्रवार को दिखा. इजरायल डिफेंस फोर्सेज के अनुसार एयरफोर्स के फाइटर जेटस ने सिर्फ एक मिनट में हमला कर 12 इमारतों पर बम गिरा कर जमींदोज कर दिया.                                            ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इजरायली सेना की बमबारी में पूरा इलाका धुएं में तब्दील हो गया. खबरों के अनुसार जिन 12 भवनों को निशाना बनाया है वहां आतंकवादी संगठन हमास का ऑपेरशनल और बुनियादी ढांचा था. इजरायली वायु सेना द्वारा हमास की इन बिल्डिंग्स पर बमबारी के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये गये हैं.

इजरायल ने अब तक गाजा पट्टी पर 6000 से ज्यादा बम गिराये 

इजरायल ने अब तक गाजा पट्टी पर 6000 से ज्यादा बम गिराये हैं. इजरायली सेना का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकाने बर्बाद कर दिये हैं. इजरायली हमलों में अब तक गाजा पट्टी और फिलस्तीन में 1500 से ज्यादा लोग मारे गये हैं. यूएन के अनुसार अब तक 4.3 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. इजरायल की सेना के टैंक गाजा पट्टी के पास अपने तैनात हो गये हैं. सेना ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है.

हमास ने लोगों से कहा है कि वे अपनी जगह छोड़कर न जायें

इजराइल द्वारा गाजा के लोगों से कहा गया है कि वो गाजा सिटी 24 घंटे में खाली कर दें. कहा कि गाजा में रहने वाले लोग उनके दुश्मन नहीं हैं. हम केवल हमास का खात्मा करना चाहते हैं. इजराइल की चेतावनी के उलट हमास ने लोगों से कहा है कि वे अपनी जगह छोड़कर न जायें. अपनी जगहों पर बने रहें. UN इजराइल के आदेश पर चिंतित हो गया है. UN के प्रवक्ता का कहना है कि इस क्षेत्र में गाजा की आधी आबादी यानी 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश मानवीय संकट पैदा करेगा. UN ने इजराइल से अपील की है कि इस आदेश को वापस लिया जाये.

इजराइली सेना ने गलती स्वीकार की

इजराइल की सेना ने इस बात को मान लिया है कि वह 7 अक्टूबर को हुए हमास का हमला रोकने में नाकाम रही. इजराइली सेना चीफ ने इस बाबत कहा कि लोगों की रक्षा करना सेना का काम है, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे. यह हमारे लिए सीख है.

हमास का इजराइल के हमले के खिलाफ दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान  

खबर है कि हमास ने इजराइल के हमले के खिलाफ शुक्रवार को दुनिया भर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है. इस क्रम में फिलिस्तीनियों से कहा गया है कि वो वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद तक मार्च निकालें. जानकारी के अनुसार फिलिस्तीनी अल-अक्सा मस्जिद में पूरे दिन रुकेंगे. बता दें कि हमास ने अपने समर्थकों को इजराइली सैनिकों से भिड़ने की खुली छूट दे रखी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment