Search

इजराइल की गाजा के साथ लड़ाई अंतिम चरण में, अब हिजबुल्ला से होगी जंग

Jerusalem :  अक्टूबर 2023 में इजराइल और गाजा के बीच शुरू हुई जंग अब अंतिम चरण में है. इस युद्ध के समाप्त होने के तुरंत बाद इजराइल की लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के साथ मुकाबला होगा. इजराइल ने सैनिकों को अपनी उत्तरी सीमा में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. यह बयान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दी है.

नेतन्याहू की टिप्पणी से तनाव और बढ़ने का खतरा 

बेंजामिन नेतन्याहू की इस टिप्पणी से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है. नेतन्याहू ने यह भी संकेत दिया कि गाजा में जारी भीषण लड़ाई का कोई अंत नहीं दिख रहा है. सेना गाजा के दक्षिण शहर रफह में अपने मौजूदा जमीनी अभियान को पूरा करने के करीब है, जिसका यह मतलब नहीं है कि हमास के खिलाफ युद्ध खत्म हो गया है. लेकिन उन्होंने कहा कि गाजा में कम सैनिकों की जरुरत होगी, जिससे उन्हें हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा. नेतन्याहू ने कहा कि कुछ सैनिकों को उत्तर में भेजने की संभावना होगी और हम ऐसा करेंगे.

सात अक्टूबर के बाद से ही हिजबुल्ला ने इजराइल पर हमला करना किया था शुरू

ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने हमास के सात अक्टूबर को किये हमले के बाद से ही इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था. तब से इजराइल और हिजबुल्ला के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी होती है, लेकिन हाल के सप्ताहों में लड़ाई बढ़ गयी है. इससे एक और युद्ध शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है. व्हाइट हाउस के दूत एमोस होचस्टीन ने तनाव कम करने के लिए पिछले सप्ताह इजराइल और लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात की थी. बावजूद इसके लड़ाई जारी है.नेतन्याहू ने युद्ध संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने की उम्मीद जतायी है. हालांकि उन्होंने यह भी संकल्प लिया है कि जरुरत पड़ने पर समस्या को ‘‘अलग तरीके से’’ हल करेंगे. उन्होंने बयान दिया है कि वो कई मोर्चों पर लड़ सकते हैं और इसके लिए तैयार हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp