Lagatar Desk: अंतरिक्ष विज्ञान में इसरो ने फिर इतिहास रच दिया है. दरअसल, आदित्य एल-1 सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य तक पहुंच चुका है. आदित्य एल-1 सूर्य के `हेलो` ऑर्बिट पर इंसर्ट हो गया है. सैटेलाइट धरती से 15 लाख किमी दूर अंतरिक्ष में सूर्य के नजदीक पहुंच चुका है. यहां से आदित्य एल-वन सूर्य पर नजरें जमा कर रखेगा. बता दें कि इसरो ने 2 सितंबर 2023 को मिशन लॉन्च किया था. भारत के इस मिशन पर कुल 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आदित्य एल-1 भारत समेत पूरी दुनिया के सैटेलाइट्स को सौर तूफानों से बचाएगा. https://twitter.com/narendramodi/status/1743588153229738078
इसे भी पढ़ें- MP:">https://lagatar.in/mp-26-girls-missing-from-shelter-home-running-without-permission/">MP:
बिना अनुमति चल रहे शेल्टर होम से 26 लड़कियां गायब [wpse_comments_template]

ISRO ने फिर रचा इतिहास: सूर्य के 'हेलो' ऑर्बिट में पहुंचा आदित्य L-1, पीएम मोदी ने दी बधाई
