Search

ISRO ने फिर किया कमाल, PSLV-C56 ने 7 सैटेलाइट्स के साथ भरी उड़ान

LagatarDesk :  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद आज अंतरिक्ष में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. PSLV-C56 ने सुबह 6 बजकर 30 मिनट में श्रीहरिकोटा से PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च किया है. इसके जरिये इसरो ने सिंगापुर की सात सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है. पीएसएलवी 44.4 मीटर लंबा है और इसकी यह 58वीं उड़ान है. साथ ही इसने कोर अलोन कॉन्फिगरेशन के साथ 17वीं बार उड़ान भरी है. PSLV-C56 मिशन भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा दो सप्ताह में दूसरा बड़ा मिशन है.

इसरो चीफ ने रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की बधाई दी

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने सफल लॉन्चिंग के लिए इसरो को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपग्रह DS-SAR और 6 सह-यात्री उपग्रहों सहित 7 उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C56 को सफलतापूर्वक सही ऑर्बिट में स्थापित किया गया.  

इन सात सैटेलाइट्स को भेजा गया है अंतरिक्ष

PSLV-C56 के जरिये जिन सात सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा गया है, उनमें डीएस-एसएआर, वेलोक्स-एएम 23, 3यू नैनोसैटेलाइट, ओआरबी-12 स्ट्राइडर, एआरसीएडीई (एटमॉस्फेरिक कपलिंग और डायनेमिक्स एक्सप्लोरर), गैलासिया-2 और प्रायोगिक उपग्रह स्कूब-2 हैं. सिंगापुर के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (डीएस-एसएआर) और छह अन्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया जायेगा.

सातों सैटेलाइट्स में डीएस-एसएआर सबसे प्रमुख

PSLV-C56 के इस लॉन्चिंग में डीएस-एसएआर मुख्य सैटेलाइट है. जिसे सिंगापुर के डीएसटीए एंड एसटी इंजीनियरिंग यानी सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी की तरफ से भेजा गया है. इस सैटेलाइट को जैसे ही कक्षा में इंस्टॉल किया जायेगा और यह सही तरीके से काम करने लगेगा तो सैटेलाइट तस्वीरें लेना आसान हो जायेगा. सिंगापुर की सरकार को नक्शे बनाने में मदद मिलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp