Search

केंद्र पर 1.36 लाख करोड़ के बकाये का मामला विधानसभा में उठा, वित्त मंत्री व सरयू राय के बीच सवाल-जवाब

  Lagatar Desk : केंद्र सरकार पर राज्य सरकार का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाये का मामला विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में रहा. इस मामले को लेकर सरयू राय ने विधानसभा के बजट सत्र में सवाल उठाया. वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इस पर जवाब दिया. मंत्री और विधायक सरयू राय के बीच कई मिनटों पर सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा. ताकि बकाये के भुगतान को लेकर जरूरी कार्रवाई शुरु की जा सके. देखें यह वीडियो... https://www.youtube.com/watch?v=sc_mEx3b1PM

इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-a-budget-of-rs-145400-crore-presented-in-the-house-the-first-budget-of-finance-minister-radhakrishna-kishore/">झारखंड

विस : सदन में 1,45,400 करोड़ का अबुआ बजट पेश, वित्त मंत्री बोले- 45 वर्षों के राजनीतिक जीवन में यह पहला अवसर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp