Search

जामताड़ा में दो दिन से रुक-रुक हो रही है बारिश

Jamtara: जामताड़ा में गुरुवार 3 फरवरी रात से शुरू बारिश शुक्रवार देर शाम तक जारी रही. आसमान में काले घने बादल छाए रहे. शुक्रवार की शाम को गर्जना के साथ तेज बारिश हुई. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि पूर्वाहन 11 बजे के बाद बारिश थम गई, लेकिन बादलों का डेरा बना रहा. दोपहर दो बजे के बाद फिर से बूंदाबांदी होने लगी. दिनभर रुक-रुककर बारिश होने और घने बादलों का पहरा होने की वजह से नागरिकों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण शुक्रवार को सरस्वती पूजा के उत्सवी माहौल में खलल पड़ गई. हालांकि सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे युवाओं व छात्रों में उत्साह की कमी नहीं रही. बारिश की परवाह किए बगैर सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमा, फल व पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए निकले. इधर मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जामताड़ा सदर प्रखंड में 32.4 मिमी, नाला में 32.2 मिमी, कुंडहित में 21.6 मिमी, फतेहपुर में 36.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. मौसम सर्द होने की वजह से शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 21 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस प्रकार तापमान में 07 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें :  जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-pay-within-48-hours-of-paddy-procurement-dc/">जामताड़ा

: धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर करें भुगतान : डीसी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp