Search

राष्ट्रपिता की बदौलत ही भारत आज दुनिया का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश है : हेमंत सोरेन

Ranchi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आज उन्हीं के बदौलत भारत विश्व में सबसे मजबूत लोकतांत्रिक देश बना हुआ है. मुख्यमंत्री रविवार को धुर्वा स्थित तिरिल के सर्वोदय आश्रम में राष्ट्रपिता की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन कर रहे थे. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस भी उपस्थित थे. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई आंदोलन हुए, लेकिन राष्ट्रपिता ने सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलायी. बापू ने सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलने का मंत्र विश्व को दिया. उन्होंने कहा कि आज हम खुले आसमां में सांस ले रहे हैं, तो इसमें बापू का सबसे अहम योगदान है. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/snow-storm-wreaks-havoc-in-america-emergency-declared-in-new-york-new-jersey-and-boston-70-million-people-affected/">अमेरिका

में बर्फीले तूफान का कहर, New York, New Jersey और Boston में इमरजेंसी घोषित, 7 करोड़ लोग प्रभावित

समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं - सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इसकी प्रेरणा बापू ने देशवासियों को दी है. इनकी बदौलत ही दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र वाला देश भारत है. ऐसे महापुरुषों का मार्गदर्शन निश्चित रूप से किसी भी राष्ट्र के लिए वरदान होता है. आज हम सभी बापू को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन कर रहे हैं. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी, रांची उपायुक्त छवि रंजन, रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, सर्वोदय आश्रम के संरक्षक अभय कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – राजनीतिक">https://lagatar.in/speculation-in-the-political-corridors-bjp-can-take-down-aparna-yadav-against-akhilesh/">राजनीतिक

गलियारों में कयास… अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को करहल से उतार सकती है भाजपा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp