Search

महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं का फैशन : राफिया नाज

Ranchi: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के सांसद हेमा मालिनी पर दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. इससे पहले भी सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाली जनता को राक्षसी प्रवृत्ति का बताया था. वहीं 25 मार्च को कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करते हुए बाजारू बताया था. नाज ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में ऐसी कई घटनाएं है, जिससे महिलाओं के मान और स्वाभिमान को धक्का लगा है.

कांग्रेस नेताओं के आपत्तिजनक बयानों की श्रृंखला लंबी है

नाज ने कहा कि एक महिला पत्रकार ने ``डेली ओ`` में आर्टिकल लिखा कि कांग्रेस के एक पूर्व केंद्रीय मंत्री उनके साथ अश्लील हरकत करते थे. वहीं राहुल गांधी ने बडोदरा में महिलाओं से पूछा था कि क्या संघ की शाखाओं में महिलाएं छोटे कपड़े (शॉर्ट्स) पहने दिखती हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की भी एक सेक्स सीडी मार्केट में आई थी, जिसमें वे एक महिला वकील को जज बनवाने का लालच देते हैं. अशोक गहलोत के सबसे करीबी शांति धारीवाल ने भरी विधानसभा में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सजावट का सामान कहा था. मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड बनने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उन्हें चिल्लर कह कर मजाक उड़ाया था. कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों की श्रृंखला काफी लंबी है.

देह व्यापार मामले में कांग्रेस के कई बड़े नेता हो सकते हैं शामिल

राफिया नाज ने कहा कि रांची में एनएसयूआई के नेशनल कॉर्डिनेटर अमरजीत नाबालिग बच्चियों से जबरन देह व्यापार करा रहे हैं. राज्य की पुलिस ठीक से जांच करें. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं. अमरजीत के पकड़े जाने पर बड़े-बड़े कांग्रेस नेता उसको छुड़ाने के लिए पैरवी कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-there-was-a-plan-kill-a-worker-bharat-mala-road-construction-company-for-refusing-pay-50-lakh-levy-two-criminals-aman-sahu-gang-arrested/">Exclusive:

50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की थी योजना, अमन साहू गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp