Search

बच्चों व महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना जरुरीः डीसी पलामू

Medininagar: जिले में 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई. यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलेगा. इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाये. उपायुक्त शशि रंजन ने पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई. वहीं समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि कैलेंडर के अनुरूप जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गतिविधियों को आयोजन करना सुनिष्चित करें. बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना जरुरी है. उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्देश दिया. कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवास का महत्व, लाभार्थी माड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में राल आउट एवं बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाना है.

जागरूकता रैली निकाली

इसके पूर्व महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की बैनर तले सही पोषण, देश रोशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान के हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. उनके ही नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं ने स्थानीय परिषदन भवन से जागरूकता रैली निकालकर साहित्य समाज चौक, हॉस्पिटल चौक, छहमुहान, कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचीं, जहां उपायुक्त द्वारा शपथ दिलाए जाने के बाद जागरूकता रैली समाप्त हुई. जागरूकता रैली में योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं भी शामिल थीं. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी

सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp