Search

छात्रों को व्यवहारिक व रोजगारमुखी ज्ञान देना जरूरी : देवनिसिया तिर्की

Latehar : केंद्रीय विद्यालय, लातेहार की प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने कहा कि साल 2020 में नयी शिक्षा नीति लागू की गयी है. इस साल हम नयी शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं. नयी शिक्षा नीति- 2020 का उद्देश्य सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है. उनमें किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक व रोजगारमुखी ज्ञान भी देना है. नयी शिक्षा नीति में कक्षा पांच तक शिक्षा के माध्यम के रूप में मातृभाषा या स्थानीय भाषा के उपयोग पर जोर दिया गया है. श्रीमती तिर्की गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय परिसर में नयी शिक्षा नीति 2020 विषय पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग उपिस्थत थे. श्रीमती तिर्की ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति में सिर्फ रट्टा सीखने की बजाय मुख्य ध्यान बच्चों के कौशल और क्षमताओं पर होगा. मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का महत्व बढ़ाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि नयी शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में भी बालवाटिका-तीन की इस वर्ष से शुरुआत की जा रही है. इसमें नामांकन प्रक्रिया जारी है. छात्रों के ज्ञान के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा. विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाये जाएंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि सरकार हर किसी को नौकरी नहीं दे सकती है. नयी शिक्षा नीति में छात्रों को रोजगारमुखी शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने नयी शिक्षा नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष टैगोर ने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्द्धा का है. इस दौर में सामंजस्य बिठाने के लिए शिक्षा के पैटर्न में बदलाव की आवश्यकता है. नयी शिक्षा नीति के तहत छात्रों को अपने विषय का चुनाव स्वयं करने का अधिकार होगा. पहले की तरह आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में से किसी एक को चुनने की बाध्यता नहीं होगी. वो चाहे तो इन तीनों ही स्ट्रीम्स से विषय चुन सकते हैं. सम्मेलन को पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मंच संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार व धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षिका सुमन कुमारी ने किया. इसे भी पढ़ें : सिर्फ">https://lagatar.in/it-will-not-happen-only-by-suspension-police-station-police-will-soon-catch-killers-subhash-munda-babulal/">सिर्फ

थानेदार के निलंबन से नहीं होगा, सुभाष मुंडा के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp