Search

बच्चों में जिम्मेदारियों का बोध जरूरी : अनिल कुमार उपाध्याय

Bokaro: डीपीएस स्कूल में बुधवार को प्रतिस्थापन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को सैश व बैज से अलंकृत कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई. योग्य विद्यार्थियों में अपने विद्यालय के प्रति विशिष्ट दायित्वों के निर्वहन, आत्मविश्वास और नेतृत्व-क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में सत्र 2022-23 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस बोकारो विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह झारखंड कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बच्चों में नेतृत्व-क्षमता के विकास की दिशा में यह काफी अहम है. शुरू से ही उनमें अपनी जिम्मेदारियों का बोध जरूरी है. विद्यालय के प्राचार्य एएस गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कटिबद्ध रहा है. स्टूडेंट काउंसिल का गठन इसी का एक अहम हिस्सा है. इसे भी पढ़ें– भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-reaches-kanyakumari-will-visit-vivekananda-rock-memorial/">भारत

जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी कन्याकुमारी पहुंचे, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गये, 8 सितंबर को सुबह 7 बजे पदयात्रा का शुभारंभ होगा
छात्र परिषद के गठन की पूरी प्रक्रिया निर्वाचन के तहत हुई. इसमें 12वीं कक्षा के छात्र अपूर्व आनंद व अंशुल अग्रवाल को हेड बॉय, प्रज्ञा भारद्वाज व अनुष्का सिंह को हेड गर्ल चुना गया. कक्षा- 11 के प्रियांशु आनंद व यश गौरव को वॉइस हेड बॉय और हिमांगी सिंह व श्रुति सिंह को वॉइस हेड गर्ल चुना गया. इनके अलावा सभी सदनों के लिए कैप्टन, वॉइस कैप्टन और चार परफेक्ट स्टूडेंट चुने गए. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/dsp-of-jharkhand-police-will-soon-get-promotion-in-ips-rank-home-department-sent-file-to-upsc-name-will-be-decided-after-scrutiny/">झारखंड

पुलिस के DSP को जल्द मिलेगी IPS रैंक में प्रोन्नति, गृह विभाग ने UPSC को भेजी फाइल, स्क्रूटनी के बाद नाम होगा तय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp