Search

विद्यालयों को स्वच्छ बनाने के लिए मानसिकता में बदलाव लाना जरूरी है : DDC

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu):  मेदिनीनगर में डीआरडीए के सभागार में `स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे` विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला पलामू समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने किया.  डीडीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि विद्यालयों को स्वच्छ बनाने के लिए हमारी मानसिकता में बदलाव लाना आवश्यक है. कहा कि इसका  इस्तेमाल सभी करते हैं, किन्तु वे समझते हैं यह उनका नहीं है. इसलिए उसका देखभाल भी नहीं करते. इस मानसिकता को बदलना होगा. DDC ने कहा कि इसका सभी इस्तेमाल करते हैं तो यह सभी का है. इसलिए देखभाल करने का दायित्व भी सबका है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सामूहिकता के साथ प्रयास हो. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वच्छता के प्रति बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आये. कहा कि बच्चों को रचनात्मक अधिगम के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- उग्रवादी">https://lagatar.in/most-wanted-commander-of-militant-organization-tpc-arrested-bhikhan-ganjhu/">उग्रवादी

संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार          

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी 

डीईओ उपेन्द्र नारायण ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर 21-22 मार्च को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. अभियान के स्वच्छता संबंधी तमाम गतिविधियां विद्यालय स्तर पर दिनांक 24.03.2022 से 30.03.2022 तक आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विद्यालय के साथ प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता के प्रति सजगता जरूरी है. कार्यशाला को सफल बनाने में सहायक अभियंता दिलीप सिंह, एडीपीओ उदय सिंह, कनीय अभियंता सुधीर दूबे, राजीव चौबे, सहायक राजीव रंजन पाण्डेय व प्रेम पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसमें सभी बीईईओ, बीपीओ, बीपीएम, कनीय अभियंता व कस्तूरबा वार्डेन ने भाग लिया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीईओ उपेन्द्र नारायण ने किया जबकि संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp