Latehar: शहर के जुबली रोड स्थित होटल द कार्निवाल में शौंडिक परिवार, लातेहार के तत्वावधान में आठ मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता रितेश कुमार (निक्कू) ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शादी विवाह में दहेज की प्रथा नहीं होनी चाहिए. समाज को इस कुप्रथा के खिलाफ एकजुट होना होगा.
उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का मूल मंत्र है. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं. समाज की महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न पारंपरिक पकवानों की व्यवस्था की गई थी. इससे आयोजन का उत्साह दुगना हो गया. कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रीम शुभकामनायें दीं और समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया.
कुल मिला कर यह आयोजन सामाजिक समरसता और कुरीतियों के उन्मूलन के प्रति जागरूकता का संदेश देने में सफल रहा. मौके पर वरीय अधिवक्ता राजमणी प्रसाद, हरि प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, मथुरा प्रसाद शौंडिक, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, नागेंद्र प्रसाद, विरेंद्र प्रसाद, मुकेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, कुमार सागर, विजय प्रसाद, अनिल प्रसाद गुप्ता, अनुज कुमार, धनंजय प्रसाद, गुंजन कुमार, प्रदीप प्रसाद व अमोद प्रसाद समेंत शौंडिक समाज के कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3