Search

कॉल करने से पहले जीरो लगाना हुआ जरूरी, 11 डिजिट करना होगा डायल

News Delhi :15 जनवरी यानी आज से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने पर डायल करने होंगे 11 नंबर. कॉल लगाते समय मोबाइल नंबर के आगे शून्य लगाना अनिवार्य होगा . दूरसंचार विभाग द्वारा ट्राई के प्रस्ताव को अनुमति मिलते ही यह नियम लागू हो गया है. मोबाइल नंबर को और अधिक बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. इसे भी पढ़ें -2021">https://lagatar.in/2021-can-be-a-difficult-year-for-middle-class-people/17981/">2021

मिडिल क्लास लोगों के लिए मुश्किलों वाला हो सकता है साल

कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को भेज रहीं नोटिफिकेशन

बता दें कि ट्राई ने 2020 के मई महीने में मोबाइल नंबर से पहले जीरो लगाने की बात कही थी. जिससे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकेगी. टेलीकॉम कंपनियों ने इस बदलाव को लेकर अपने सब्सक्राइबर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें -आर्मी">https://lagatar.in/army-day-73rd-foundation-day-of-the-indian-army-many-people-including-president-and-pm-congratulated/17971/">आर्मी

डे : भारतीय सेना का 73 वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई

ट्राई कि सिफारिश को माना दूरसंचार विभाग

दूरसंचार विभाग ने 2020 के नवंबर में बताया कि ट्राई के सिफारिश को मान लिया गया है. ट्राई ने सिफारिश की थी कि लैंडलाइन से मोबाइल नंबर डायल करने से पहले शून्य लगाया जाये. जिसे दूरसंचार विभाग ने स्वीकार कर लिया है. अब किसी भी मोबाइल नंबर से पहले शून्य लगाना अनिवार्य होगा. ऐसा पहले एक राज्य से दूसरे राज्य के नंबर पर फोन करने पर लगाना होता था. लेकिन अब सभी नंबर पर लगाना होगा. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-once-again-there-will-be-a-dialogue-between-the-government-and-the-farmers-congresswide-nationwide-march/17965/">आज

फिर एक बार होगी सरकार और किसानों के बीच बातचीत, कांग्रेस का देशव्यापी मार्च

लैंडलाइन के ग्राहकों को जीरो डायल करने की देनी होगी सुविधा

दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के ग्राहकों को जीरो डायल करने की सुविधा देनी होगी. इस तरीके में आ रहे बदलाव से टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल सर्विस के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बनाने करने की सुविधा मिलेगी. जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी. इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/not-broken-spirits-after-losing-15-colleagues-harkhand-police-personnel-stayed-during-corona-period/17857/">15

साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp