Search

बिना पानी के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है : रामगढ़ DC

Ramgarh: डीसी माधवी मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक किया. डीसी ने मिशन अमृत सरोवर के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने मिशन अमृत सरोवर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. डीसी ने कहा कि बिना पानी के जीवन की कल्पना संभव नहीं है. पानी सभी के लिए जरूरी है. इसलिए सभी को जल संरक्षण करना चाहिए. डीसी ने कहा कि वर्तमान में हम यह देखते हैं कि कई जल स्रोत जो बीते समय में अस्तित्व में थे, वर्तमान में नहीं है. कुछ जगहों पर जल स्तर के नीचे जाने तो कहीं पर अतिक्रमण के कारण दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए कम से कम 1 एकड़ वाले जल स्रोत का जीर्णोद्धार या निर्माण कराया जाना है. लक्ष्य के अनुसार कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए इसे लेकर बैठक की गई है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-after-talks-with-the-corporation-officials-the-strike-of-the-shopkeepers-of-the-vendor-market-ends/">रांची

: निगम अधिकारियों से वार्ता के बाद वेंडर मार्केट के दुकानदारों की हड़ताल खत्म
बैठक में डीसी ने प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उनके प्रखंड में मिशन अमृत सरोवर के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने सभी अधिकारियों को मनरेगा और 15वें वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने, क्षेत्र भ्रमण करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- बाढ़">https://lagatar.in/12-people-died-in-assam-and-19-in-meghalaya-due-to-floods-and-landslides-19-lakh-people-affected-in-assam-highest-rainfall-since-1940/">बाढ़

और लैंडस्लाइड से असम में 12 और मेघालय में 19 लोगों की मौत, असम में 19 लाख लोग प्रभावित, 1940 के बाद सबसे ज्यादा बारिश  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp