Search

निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना हमारा कर्तव्य है : गढ़वा DC

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा डीसी रमेश घोलप ने बैठक की. डीसी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इसमें सभी बीडीओ, सीओ, आरओ, एआरओ, सभी कोषांगों के नोडल और वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने कहा कि गढ़वा जिला अंतर्गत तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. डीसी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी

के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने  जैसा उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुड़े नॉमिनेशन भरे जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने, मतदान केंद्रों और क्लस्टर में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया. पोलिंग पार्टी के ठहरने की उचित व्यवस्था करने और उनके डिस्पैच से संबंधित तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश. उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न कराना है. सभी पदाधिकारियों को अपने कोषांगों के दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया. इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान">https://lagatar.in/modi-congratulated-shahbaz-the-new-pm-of-pakistan-also-gave-advice-on-terrorism/">पाकिस्तान

के नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp