करोड़ कलेक्शन के बावजूद नहीं मिला HEC में वेतन, अधिकारियों ने की मीटिंग
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी
सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी है. पिछले कार्यकाल के बचे हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के साथ जनहित से जुड़े विकास की नई परियोजनाओं को गिरिडीह में लाने की दिशा में तेजी के साथ काम किया जाएगा. जनता के जनादेश का सम्मान और विकसित गिरिडीह हमारा लक्ष्य. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, महासचिव संजय रंजन, तरूण गुप्ता, संतोष महतो, संजीव महतो, हलधर महतो, अनुप पांडेय, भाष्कर ओझा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.20 को डुमरी और गिरिडीह में आभार यात्रा का होगा आयोजन
सुदेश कुमार महतो 20 जून को डुमरी विधानसभा अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह पुराना डाकबंगला तक, चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक और गिरिडीह विधानसभा के चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे. इसे भी पढ़ें - ग्रामीण">https://lagatar.in/rural-development-secretary-reviews-mnrega-scheme-orders-to-complete-construction-of-one-lakh-wells-before-november/">ग्रामीणविकास सचिव ने मनरेगा योजना की समीक्षा की, एक लाख कूप का निर्माण नवंबर से पहले पूरा करने का आदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment