Ranchi: चुनावों में दूरदराज के गांवों के मतदाता जिस उत्साह और उम्मीदों के साथ मतदान में हिस्सा लेते हैं, उनके प्रति आभार प्रकट करना हमारा फर्ज बनता है. कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने और सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले जागरूक मतदाताओं की भावना समझने हम निकले हैं. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने टुंडी विधानसभा के पांडुवा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आभार सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आभार यात्रा के जरिए हम सिर्फ मुख्यालयों को ही नहीं दूर दराज के गांवों में भी जा रहे हैं. वहां वाले ग्रामीण जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव में पुनः हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए हम उनके गांव पहुंचकर आभार प्रकट कर रहे हैं. गांव में पहुंचकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ ही वहां की समस्यओं से भी रूबरू हो रहे हैं. विकसित राज्य की कल्पना विकसित गांव के बिना अधूरी है. आमजनों से एक मतदाता के रूप में नहीं बल्कि उनसे एक इंसान के रूप में जुड़ना और उनके दुःख दर्द में सहभागी बनकर हर संकट के समाधान में उनका सहयोगी बनना हमारा ध्येय है.
इसे भी पढ़ें – 70 करोड़ कलेक्शन के बावजूद नहीं मिला HEC में वेतन, अधिकारियों ने की मीटिंग
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी
सुदेश महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी है. पिछले कार्यकाल के बचे हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के साथ जनहित से जुड़े विकास की नई परियोजनाओं को गिरिडीह में लाने की दिशा में तेजी के साथ काम किया जाएगा. जनता के जनादेश का सम्मान और विकसित गिरिडीह हमारा लक्ष्य. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, महासचिव संजय रंजन, तरूण गुप्ता, संतोष महतो, संजीव महतो, हलधर महतो, अनुप पांडेय, भाष्कर ओझा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
20 को डुमरी और गिरिडीह में आभार यात्रा का होगा आयोजन
सुदेश कुमार महतो 20 जून को डुमरी विधानसभा अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह पुराना डाकबंगला तक, चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक और गिरिडीह विधानसभा के चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे.
इसे भी पढ़ें – ग्रामीण विकास सचिव ने मनरेगा योजना की समीक्षा की, एक लाख कूप का निर्माण नवंबर से पहले पूरा करने का आदेश
[wpse_comments_template]