Ranchi: मांडर कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित प्रगतिशील महिला सम्मान समारोह में महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अन्याय और अत्याचार को चुपचाप सहने को भी अन्याय की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं अपने हक, अधिकार और समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार हैं. मंत्री शिल्पी ने ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की भागीदारी को सराहा. कहा कि महिलाओं का सम्मान करना समाज की जिम्मेदारी है. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि होली से पहले मिलने की जानकारी दी और महिलाओं से इसे बेहतर तरीके से निवेश करने की अपील की. कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण मांझी और लवली चौबे जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी उपस्थित थे. इसके अलावा महिला समूहों की भूमिका और समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर आधारित नाटक की भी प्रस्तुति की गई. इस आयोजन ने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं और अपनी शक्ति का अहसास कराएं. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-rekha-government-approved-the-mahila-samman-yojana-rs-2500-will-be-given-per-month-there-are-some-conditions-too/">दिल्ली
की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
महिलाओं का सम्मान करना समाज की जिम्मेदारीः शिल्पी नेहा तिर्की

Leave a Comment