अपने परिवार के साथ धरना पर बैठे हैं फुटपाथ दुकानदार
मालूम हो कि मोरहाबादी दुकानदार संघ पिछले चार दिनों से मोरहाबादी के इंद जतरा टांड़ में अपने परिवार के साथ धरना पर बैठे हैं. 27 जनवरी को गोली कांड के बाद प्रशासन ने मोरहाबाद क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया है और दुकानों को हटाने का निर्देश जारी किया है. उसके बाद से सारे फुटपाथ दुकानदार अपने परिवार के साथ सड़क पर हैं. शनिवार से ही यहां नेताओं का आना जाना लगा है. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/risaldar-baba-urban-community-health-center-for-corona-patients-currently-closed/">कोरोनामरीजों के लिए रिसालदार बाबा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment