NewDelhi : IT मंत्रालय ने बुधवार, 7 मई को उल्लू आदि ओटीटी ऐप्स पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर बैठक बुलाई है. बैठक 11 बजे शुरू होगी. साथ ही खबर है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू ऐप को अश्लील सामग्री दिखाने के मामले में समन भेजा है. उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और संचालक एजाज खान को रियलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर महिला आयोग ने 9 मई को पेश होने का आदेश दिया है. जान लें कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए सख्त कानून लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है. बुधवार को होनेवाली बैठक में कड़े निर्णय लिये जाने की संभावना है. याद करें कि ठाणे के शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने संसद में अश्लील और हिंसक सामग्री प्रसारित करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के संबंध में नियम 377 के तहत आवाज उठाई थी. उन्होंने सूचना एवं प्रसारणमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में ज्ञापन दिया था. श्री वैष्णव ने सांसद म्हस्के को पत्र लिखकर कानून बनाने के संदर्भ में जानकारी दी थी इसके बाद हाल ही में सांसद नरेश म्हस्के ने अश्लीलता से संबंधित एक पत्र लिखा था. उन्होंने सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने री मांग करते हुए कहा कि एजाज खान जैसे कई कंटेंट क्रिएटर कंटेंट के नाम पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैला रहे हैं. युवाओं को आकर्षित करने के नाम पर अश्लीलता की पराकाष्ठा तक पहुंचने वाले ये वीडियो और पोस्ट भारतीय संस्कृति को शर्मसार करने वाली स्थिति पैदा कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि ऐसे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म को नियंत्रित किया जाना चाहिए, सेंसरशिप प्रणाली लागू की जानी चाहिए. सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ङी इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की है, शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने अश्लीलता फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए कह, इस तरह की सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :वित्तमंत्री">https://lagatar.in/finance-minister-urges-adb-president-masato-not-to-give-funds-to-pakistan/">वित्तमंत्री
का ADB अध्यक्ष मासातो से आग्रह, पाकिस्तान को फंड न दें

IT मंत्रालय ने ओटीटी ऐप्स पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर 7 को बैठक बुलाई
