Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आयकर विभाग ने एक बार फिर छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोल्हान के जेएमएम नेता गणेश चौधरी, बिजनेसमैन उदय सिंह से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के अनुसार रांची और जमशेदपुर के तकरीबन नौ जगहों पर ये छापा पड़ा है. इस छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है.
एक शेल कंपनी जांच के घेरे में है. जिसके जरिए पिछले 1 साल के दौरान 12 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध लेनदेन किए गए. बताया जा रहा है कि इस कंपनी का मालिक दिनेश मंडल है. आयकर विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस कंपनी का श्रीवास्तव और अन्य से कोई संबंध है या नहीं. ऐसा माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने संदिग्ध व्यक्ति के आयकर रिटर्न की देखरेख करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट को तलब करने वाला है. इसके अलावा आयकर विभाग को एक संदिग्ध के नाम पर 20 बैंक लॉकरों का पता चला है.
26 अक्टूबर को भी पड़ा था छापा
बता दें कि इससे पहले 26 अक्टूबर को भी इनकम टैक्स ने झारखंड के कई इलाकों में छापा मारा था. आयकर की टीम को हवाला के माध्यम से धन की लेन देन की सूचना मिली थी. तीन दिन तक चले इस रेड में हवाला कारोबारियों के ठिकाने से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये थे. इसमें 70 से लाख रुपये को जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया है. साथ ही 150 खातों को फ्रीज करने आदेश भी दे दिया है.
इसे भी पढ़ें – सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से
Leave a Reply