इन ठिकानाें पर हुई छापेमारी
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के द्वारा गिरिडीह में अतिवीर स्टील फैक्ट्री, चाइना स्टील फैक्ट्री, श्रीवीर फैक्ट्री, अतिवीर ग्रुप का ऑफिस, ग्रुप के मालिक संताेष सरावगी का आवास,साईं ट्रांसपाेर्ट ओर साईं राेडवेज का ऑफिस में छापेमारी की गई. इसकेे अलावा अतिवीर ग्रुप के लिए ब्राेकरिंग करने वाले झरिया के काराेबारी संजर केजरीवाल का आवास. धनबाद में सिटी सेंटर स्थित एक प्रतिष्ठान और पटना में कुछ जगह छापेमारी की गई. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/maoist-sub-zonal-commander-rushed-to-hospital-to-conduct-corona-investigation/40172/">कोरोनाजांच कराने अस्पताल पहुंचा माओवादी सब जोनल कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़ा
16 मार्च को एक साथ शुरू हुई थी कई ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग ने बीते 16 मार्च की सुबह अतिवीर ग्रुप के गिरिडीह, धनबाद और पटना में 18 ठिकानाें पर छापेमारी शुरू की थी. इन ठिकानाें से आयकर विभाग ने आय-व्यय और खरीद-फराेख्त से जुड़े कागजात, चालान और रसीदें जब्त की गई हैं. स्टील फैक्ट्री और कार्यालय समेत कुछ जगहाें से कंप्यूटर के हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण भी कब्जे में लिए गए है. छापेमारी टीम में पटना, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, काेलकाता और भागलपुर के आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/two-lakh-plfi-militant-arrested-in-khunti-accused-of-killing-three-including-bjp-leader/40136/">खूंटीमें दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, भाजपा नेता समेत तीन की हत्या का है आरोपी

Leave a Comment