धनबाद : मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश होगी. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बगांल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र 11 नवंबर को आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचा है. इसका असर अगले तीन दिनों तक झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 13 नवंबर से राज्य के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे. मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं मेघ गर्जन की भी संभावना है. कोयलांचल में हल्की बौछारें पड़ रही हैं. अगले दो दिनों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. 14 नवंबर को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कोयलांचल में 20 नवंबर तक कभी गर्मी तो कभी ठंड का एहसास होगा. ऐसे में हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है. कृषि मौसम विभाग द्वारा जारी स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार किसानों को हिदायत दी गयी है कि अगले तीन से चार दिनों के लिए वे अपने कटी हुई फसल को सूखे स्थान पर स्टोर करें. बारिश से सब्जियों के फसल को नुकसान होने की संभावना है, जबकि रबी की फसल को फायदा पहुंचने का अनुमान है. यह भी पढ़ें : युवक-युवती">https://lagatar.in/dead-body-thrown-after-killing-a-young-woman-there-was-a-fear-of-love-affair/">युवक-युवती
की हत्या कर फेंका शव, प्रेम प्रसंग की थी आशंका [wpse_comments_template]
अभी तीन दिन तक होती रहेगी बारिश

Leave a Comment