alt="" width="300" height="142" /> दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री व अन्य[/caption]
सीएम ने कहा, कार्यक्रम के नाम से ही सरकार की मंशा जाहिर
मुख्यमंत्री ने झंडा मैदान में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की 20 साल के जख्म को भरने में थोड़ा वक्त लगेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर कहा कि नाम से ही सरकार की मंशा जाहिर है. कहा कि पूर्व में ग्रामीण अधिकारियों की उपेक्षा झेलते थे. अब अधिकारी आपके द्वार खड़े रहेंगे. कहा कि पहली फेज में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 6 हजार शिविर पूरे राज्य में लगाए गए. जो पदाधिकारी गांव में कभी जाते नहीं थे, उन्हें भी गांव-गांव पहुंचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार देने में नहीं छीनने में यकीन करती थी. वर्तमान सरकार केवल देने में विश्वास करती है.मुख्यमंत्री की बड़ी बातें
सीएम ने मंच से सावित्रीबाई फुले योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे 9 लाख बच्चियों को जोड़ा जा रहा है. बेटियां 18 साल की होंगी तो उन्हें एकमुश्त 40 हज़ार की राशि दी जाएगी. कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए हर जिला मुख्यालय में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं, जो प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा देंगे. बेरोजगारी दूर करने के लिए जल्द ही 25 हज़ार शिक्षकों की बहाली की जाएगी. विदेशों में एससी और एसटी पढ़ाई की सोच भी नहीं सकते थे. उन्हें 100 फ़ीसदी स्कॉलरशिप दी जा रही है. बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए लोन देने के लिए सरकार दरवाजा खोल कर बैठी है. कहा कि सरकार गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है. गरीबों के लिए हम खड़े हैं, राह दिखाकर मंजिल तक पहुंचा सकते हैं पर चलना तो आपको होगा. [caption id="attachment_443079" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="142" /> मंच पर बैठे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता[/caption]
हम रहे ना रहे विकास इतिहास बनकर रहेगा : आलमगीर
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हम रहे ना रहे विकास इतिहास बनकर रहेगा. करोना के कारणदो साल विकास कार्य ठप रहा. लेकिन उसके बाद विकास की लंबी लकीर खींची गई. कहा कि लंबे राजनीतिक जीवन में आज तक इस प्रकार की योजनाएं नहीं देखी. कहा कि पहली फेज में 3.94 लाख आवेदन में 3.52 लाख का निष्पादन किया गया. यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी.पढ़ोगे तभी योजना का लाभ : जगन्नाथ
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ोगे तभी 1932 खतियान का लाभ मिल पाएगा. शिक्षा में सुधार का फलाफल है कि निजी स्कूलों से बेहतर परीक्षा परिणाम अब सरकारी स्कूलों के हो रहे हैं.सीएम ने गरीबों की राह आसान की : सत्यानंद भोक्ता
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में गरीबों की राह आसान कर दी. कहा कि मजदूरों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इलाज के लिए 50 हज़ार की राशि दी जाती है. पूर्व में यह रकम 20 हज़ार थी. वहीं मौत पर 2 लाख का मुआवजा दिया जाता है.गिरिडीह आपका, ज़रा जल्दी-जल्दी आए सीएम साहब : सरफराज़
विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि गिरिडीह आपका है सीएम साहब. जरा जल्दी-जल्दी आएं. बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा में ना जाने की कसमें खाने वाले हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांग रहे हैं. कहा कि बहुमत है तो गद्दी पर बैठ जाएं.आकांक्षी जिला घोषित पर आकांक्षा अधूरी : विनोद सिंह
बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि गिरिडीह आकांक्षी जिला घोषित है, पर जिले की आकांक्षा अभी अधूरी है. कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जिले के 350 गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाई है. पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूरों के लिए कोई योजना नहीं है. जिले में 208 पीडीएस दुकानों के निलंबन को लेकर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. [caption id="attachment_443081" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़[/caption]

Leave a Comment