Search

इटकी टीबी सैनिटोरियम में हो सकेगा 500 COVID संक्रमितों का इलाज, मिलेगी ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा- CM

टीबी सैनिटोरियम में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर उपलब्ध सुविधाओं का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार का विशेष जोर ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने पर है. सरकार अपने सीमित संसाधनों के बीच कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं देने का हरसंभव प्रयास कर रही है. रांची के इटकी स्थित टीबी सैनिटोरियम का निरीक्षण करने पहुंचे हेमंत सोरेन ने कहा कि अबतक पूरे राज्य मे 9098 बेड बढाए जा चुके हैं. इस कड़ी में यहां भी लगभग 500 कोरोना संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगी. सरकार के स्तर पर यहां ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर समेत अन्य चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.

अभी सामान्य वार्ड में कुल 104 बेड, निर्माणाधीन कुल 52 हैं कॉटेज

टीबी सैनिटोरियम के निरीक्षण को पहुंचे मुख्यमंत्री को अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद ने यहां उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यहां के सामान्य वार्ड़ में कुल 104 बेड हैं, जबकि कॉटेज की संख्या 52 है. हालांकि, कॉटेज में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में बेडों की क्षमता बढ़ाने के साथ मरीजों के इलाज के लिए बहुत जल्द सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ऱाजीव अरुण एक्का, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा रांची डीसी, एसएसपी, डीडीसी सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.

बाहर से आने वाले मरीजों से बढ़ा रांची पर दबाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची समेत राज्य के छह जिले कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसके साथ रांची में बेहतर इलाज को लेकर दूसरे जिलों से भी लगातार मरीज आ रहे हैं. इस वजह से यहां के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है. उन्हें ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और आईसीयू की कमी हो रही है. इस वजह से जिलों का चिन्हित कर वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को अपने ही जिले में बेहतर इलाज हो सके.

सामान्य संक्रमित आइसोलेनशन में रहें

सीएम ने कहा कि जिस तरह रिकॉर्ड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, सभी के लिए बेड की व्यवस्था करना बड़ी चुनौती है. ऐसे में सामान्य संक्रमित अपने घर में आइसोलेशन में रहकर कोरोना से छुटकारा पा सकते हैं. आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों की बेहतर देखभाल को लेकर भी सरकार कदम उठा रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp