Search

बीएयू के विद्यार्थियों संग आईटीबीपी के जवानों ने अमृत महोत्सव के महत्व को किया साझा

Vijay Kumar Ranchi : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में संचालित महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत विद्यार्थियों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़ा में कुल 7 स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है. शनिवार को आईटीबीपी, रांची के पदाधिकारियों एवं जवानों के दल ने रांची एग्रीकल्चरल कॉलेज का दौरा किया. कॉलेज के विद्यार्थियों संग आजादी का अमृत महोत्सव का महत्त्व एवं मनाने के उद्देश्य को साझा किया. आईटीबीपी जवानों ने विद्यार्थियों को तिरंगे का सदा सम्मान करने और तिरेंगे की शान सदा बनाये रखने का संदेश दिया. मौके पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, एनएसएस यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ बीके झा, शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bau2.jpg"

alt="" width="1246" height="579" /> इसे भी पढ़ें-  पब्लिसिटी">https://lagatar.in/collect-rs-10-lakh-from-the-person-who-filed-a-publicity-stunt-petition-sc-orders-delhi-police/">पब्लिसिटी

स्‍टंट वाली याचिका दायर करने वाले से 10 लाख रुपये वसूलो, SC ने दिल्‍ली पुलिस को दिया आदेश

निबंध प्रतियोगिता में छात्रा श्वेता कुमारी विजेता

शनिवार को एग्रीकल्चर कॉलेज में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आजादी के 75 वर्षों में भारतीय कृषि की उपलब्धियां विषयक निबंध प्रतियोगिता में छठे सेमेस्टर की छात्रा श्वेता कुमारी विजेता रहीं. इसी सेमेस्टर के संकेत कुमार तिवारी द्वितीय तथा बादल कुमार व अविनाश कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता में कौशल कुमार एवं श्याम सुंदर की टीम विजेता रही. संकेत कुमार तिवारी एवं सोनू कुमार की टीम दूसरे तथा स्वेता कुमारी एवं खुशबू कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही. निर्णायक मंडली के अध्यक्ष डॉ एमके बर्नवाल तथा सदस्य डॉ नैयेर अली एवं डॉ अरबिंद कुमार थे.

प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं- कुलपति

एनएसएस यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि विवि के वेटनरी एवं फॉरेस्ट्री कॉलेज में सोमवार एवं मंगलवार को सभी 7 स्पर्धाओं का आयोजन होगा. एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा, देवघर एवं गोड्डा, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कॉलेज, रांची, फिशरीज साइंस कॉलेज गुमला एवं डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा दुमका में भी एनएसएस कोषांग द्वारा स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. सभी महाविद्यालयों में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय स्तर पर 12 अगस्त को प्रतियोगिता आयोजित होगी. बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी है. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-in-view-of-the-drought-the-bau-vice-chancellor-gave-important-advice-to-the-farmers/">रांची:

सुखाड़ को देखते हुए BAU कुलपति ने दी किसानों को अहम सलाह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp