: अनियंत्रित होकर बोलेरो बैरियर से टकरायी, उड़े पचखड़े, तीन लोग घायल
भवन निर्माण के समय काफी उम्मीदें थी
आईटीआई भवन के आस- पास रहने वाले लोगों से बात की गई तो उनलोगों ने बताया कि जब इस भवन का शिलान्यास हुआ था. तो हमें बहुत उम्मीदें थी. हमे लग रहा था कि हमारे बच्चों के पढ़ाई अब घर के सामने ही हो जायेगी. सरकारी कॉलेज होगा तो पैसा भी कम लगेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसे बने 11 साल हो गये लेकिन पढाई शुरू नहीं हो पायी. अब भवन भी खंडहर में तबदील हो रहा है. कोई भी जनप्रतिनिधि इसमें ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों ने सवाल किया कि जब इससे चालू ही नहीं करना था तो फिर बनाया ही क्यों गया. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-knife-killed-youth-in-namkum-condition-critical/">रांची:नामकुम में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
वर्तमान सरकार के समक्ष इस मामले को रखा गया है
गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब मैं विधायक था तब इस मामले को 2015,2016 और 2017 में सदन में उठाया था. तब सरकार ने मानने से इंकार कर दिया था कि भवन का निर्माण हुआ है. जब मैंने साक्ष्य के साथ इस बात को रखा तब सरकार ने माना था कि भवन का निर्माण हुआ है. पूर्व के सरकार ने अश्वासन दिया था कि इसे जल्द चालू कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक यह चालू नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वर्तमान श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के सामने भी बाते रखी गयी है. वर्तमान सरकार के संज्ञान में मामला है. इसे जल्द ही चालू किया जायेगा. इसे बनाने का उद्देश्य था कि आस पास के बच्चों को प्रशिक्षित कर के रोजगार से जोड़ना. इसके खुलने से बच्चें प्रशिक्षित होकर अपने आप को बेहतर कर सकते थे. फिलहाल उस भवन में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगे हमारी कोशिश रहेगी कि इसे जल्द शुरु किया जाये. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/the-administration-stopped-the-municipal-workers-going-to-gherao-the-chief-ministers-residence-sitting-on-the-road/">मुख्यमंत्रीआवास का घेराव करने जा रहे नगर निकाय कर्मियों को प्रशासन ने रोका, सड़क पर बैठे [wpse_comments_template]

Leave a Comment