Search

ITI लिमिटेड ने डिप्लोमा इंजीनियर के 40 पदों पर निकाली वैकेंसी, 15 मई लास्ट डेट

LagatarDesk : ITI लिमिटेड ने डिप्लोमा इंजीनियर के कुल 40 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ITI लिमिटेड ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITI लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.itiltd.in/">https://www.itiltd.in/">https://www.itiltd.in/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण  तिथियां

कैंडिडेट 01 मई 2021 से 15 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पदों के नामडिप्लोमा इंजीनियर
मैकेनिकल इंजीनियर29
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर4
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर7
कुल पदों की संख्या40

सैलरी डिटेल

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,029 रूपये सैलरी दी जायेगी.

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन साल डिप्लोमा किया होना चाहिए.

UR और OBC उम्मीदवारों का डिप्लोमा इंजीनियरिंग में कम से कम 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.  डिप्लोमा इंजीनियरिंग में ST/SC कैंडिडेट का 55 फीसदी अंक अनिवार्य है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जायेगी.

आवेदन  प्रक्रिया

उम्मीदवार ITI लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.itiltd.in/">https://www.itiltd.in/">https://www.itiltd.in/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक https://www.itiltd.in/Careers/RBL_Adv_Diploma_April_2021_ADVERTISEMENT.pdf">https://www.itiltd.in/Careers/RBL_Adv_Diploma_April_2021_ADVERTISEMENT.pdf">https://www.itiltd.in/Careers/RBL_Adv_Diploma_April_2021_ADVERTISEMENT.pdf

देख सकते हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp