Ranchi: इटकी निवासी 73 वर्षीय शालिग्राम भगत बीते 11 जनवरी से लापता हैं. उनके परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका. परिजनों ने आमलोगों से अपील की है किसी को उनकी खबर लगे तो जानकारी दे सकते हैं. उनका रंग सांवला है. उनका बायां आंख थोड़ा बड़ा है. उनकी बाल व दाढ़ी बढ़ी हुई है. वे काला पैंट व केशरिया रंग का स्वेटर पहने हैं. वे टोपी के साथ गुलाबी सफेद रंग का कंबल भी ओढ़े हैं. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उनका पता इटकी रोड, हेहल-5, सुखदेनगर है. जानकारी मिलने पर 9693649479 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest