Search

पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा JAC BOARD 12वीं का रिजल्ट : रामदास सोरेन

Ranchi :   झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को जैक 12वीं के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.

 

पिछले बार साइंस में 72.79 प्रतिशत रिजल्ट रहा था, जो इस बार बढ़कर 79.2 6% हो गया. वहीं कॉमर्स में पिछले साल 90.60 फ़ीसदी रिजल्ट रहा था, जो इस बार बढ़कर 91. 02% हो गया है.

 

इसके लिए विभाग के साथ-साथ छात्र और उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं.  आज देश शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है. राज्य गठन के 25 साल हो गये, लेकिन जो शिक्षा व्यवस्था विरासत में मिली थी, वह अपेक्षाकृत कमजोर थी. 

 

लेकिन अब समय आ गया है कि हम एक ऐसी सशक्त और समावेशी शिक्षा प्रणाली विकसित करें जो राज्य के प्रत्येक छात्र तक पहुंचे. हमारी सरकार का उद्देश्य है कि आने वाले समय में झारखंड के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता न पड़े. राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण, तकनीकी, व्यावसायिक, और उच्च शिक्षा की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 

 

इसे भी पढ़ें : 

 

https://lagatar.in/jac-board-12th-result-declared-7926-students-passed-in-science-and-912-in-commerce-stream

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp