Search

JAC BOARD : गीतांजलि बनीं स्टेट टॉपर, टॉप 10 में 7 छात्र हजारीबाग से

Ranchi :  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आज मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप 10 में दबदबा बनाया है. राज्य के टॉप 10 विद्यार्थियों में से 7 इसी स्कूल से हैं. इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की गीतांजलि 98.60% (493 अंक) के साथ पहला स्थान यानी स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं रितु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी और अमर कुमार ने 491 अंक (98.20%) के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया. अमर कुमार  प्रॉप वी उच्च विद्यालय तिलैया रांगाटांड़ से हैं. इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की शिवानी कुमारी 489 अंक (97.80%) के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. जबकि श्रेया कुमारी और साक्षी कुमारी ने 488 अंक (97.60%) प्राप्त कर टॉप 10 में जगह बनाई. अन्य टॉपर्स में विकास प्रमाणिक (प्रॉप हाई स्कूल, बाघमारा, बलियापुर) ने 489 अंक (97.80%) और शुभम कुमार पात्रा (प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल, बांगुड़दा) ने 487 अंक (97.40%) प्राप्त किए हैं. विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. टॉप 10 विद्यार्थियों की लिस्ट
विद्यार्थी का नाम स्कूल मार्क्स (%)
गीताजंली इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 493 (98.60)
रितू कुमारी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 491 (98.20)
अमृता गुप्ता इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 491 (98.20)
पूजा कुमारी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 491 (98.20)
अमर कुमार प्रॉप वी उच्च विद्यालय तिलैया रांगाटांड़ 491 (98.20)
शिवानी कुमारी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 489 (97.80)
विकास प्रमाणिक प्रॉप हाई स्कूल, बाघमारा, बलियापुर 489 (97.80
श्रेया कुमारी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 488 (97.60)
साक्षी कुमारी इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग 488 (97.60)
शुभम कुमार पात्रा प्लस टू आदिवासी हाई स्कूल बांगुड़दा 487 (97.40)
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp