Ranchi : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक. वहीं इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी. राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
3 मार्च तक चलेगी परीक्षा, 4 मार्च से होगा प्रैक्टिकल
जैक ने शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं आज, 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को चलेंगी. मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक विद्यालयों में आयोजित की जाएगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक के पास ही फोन होगा. अन्य कोई भी केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकता है.
प्वाइंटर :
- - झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है.
- - राज्य में मैट्रिक के लिए 1305 और इंटर के लिए 795 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं.
- - इस साल मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है.
- - जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.
- - कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीसी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN ">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3