Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आकांक्षा परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. दरअसल कई जिलों में अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं.
राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षा परीक्षा, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन करना है, के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में परीक्षार्थियों का सम्मिलित होना आवश्यक है. ऐसे में जैक ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
परिषद ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अपील की है कि वे समय रहते आकांक्षा परीक्षा के लिए आवेदन सुनिश्चित करें.
परिषद ने यह भी बताया कि पहले सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया गया था. अब संशोधित तिथि के अनुसार, सभी जिलों को अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप आवेदन भरवाना सुनिश्चित करना होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment