Search

निकाय चुनाव व होली के चलते JAC ने परीक्षा की डेट बढ़ाई, अब मार्च में होंगी 8वीं से 11वीं तक की परीक्षाएं

Ranchi :   झारखंड में स्कूलों की कई कक्षाओं की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब राज्य में आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं होली के बाद मार्च महीने में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) करेगा. 

 

वहीं पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है. इन परीक्षाओं का संचालन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) द्वारा किया जाएगा. 

 

निकाय चुनाव और होली के चलते डेट आगे बढ़ी

बता दें कि जैक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगी. पहले योजना थी कि इन परीक्षाओं के तुरंत बाद 9वीं और 11वीं की परीक्षा ली जाएगी. लेकिन नगर निकाय चुनाव और 3–4 मार्च को होली को देखते हुए परीक्षाओं की तरीख आगे बढ़ा दी गई है. अब ये परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया है.

 

इसके अलावा पहली से सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च के बाद स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी. इसमें पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक, जबकि तीसरी से सातवीं कक्षा की परीक्षा लिखित होगी. इस बार पांचवीं कक्षा की भी बोर्ड परीक्षा होगी. अगर इसमें कोई छात्र फेल होता है, तो उसे अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा.

 

बताते चलें कि कई स्कूलों में अभी तक सिलेबस कंप्लीट नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों को समय पर इसे पूरा करने में परेशानी हो रही है. 

 

11वीं के रजिस्ट्रेशन की डेट भी बढ़ाई गई

इधर, जैक ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए 28 संस्थानों में सीट बढ़ाने की मंजूरी दी है. इनमें 22 वित्तरहित संस्थान और 6 डिग्री कॉलेज शामिल हैं. साथ ही 11वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीख बिना लेट फीस के 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.  इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने पर विलंब शुल्क देना होगा. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp