नक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, पुल और टावर उड़ाने समेत कई घटनाओं में था शामिल
तीन मार्च से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा तीन मार्च से 22 मार्च तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक जैक की वेबसाइट के माध्यम से 23 मार्च तक अपलोड किया जा सकेगा. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी, उन विषयों में ही आंतरिक मूल्यांकन होगा. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया स्कूल व कॉलेज के स्तर पर पूरी की जायेगी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-24-feb-students-celebration-on-jpsc-result-10th-12th-exam-will-be-offline-the-attitude-of-the-banks-in-providing-loans-is-not-right-hemant/">सुबहकी न्यूज डायरी।।24 FEB।।JPSC के नतीजे पर विद्यार्थियों का जश्न।।ऑफ लाइन होगी 10वीं,12वीं की परीक्षा।। ऋण उपलब्ध कराने में बैकों का रवैया ठीक नहीं-हेमंत।।इनामी नक्सली गिरफ्तार।।इसके अलावा कई खबरें और वीडियो.
28 फरवरी से डाउनलोड होगा इंटर का प्रवेश पत्र
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 28 फरवरी से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/weather-pattern-changed-in-bihar-jharkhand-will-see-its-effect-chances-of-rain/">बिहारमें बदला मौसम का मिजाज, झारखंड में दिखेगा असर, बारिश की संभावना
26 अप्रैल से मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी, जो पांच मई तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक 22 से 25 अप्रैल तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे. प्रायोगिक परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर की जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 27 अप्रैल से छह मई तक अपलोड होगा. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-review-committee-meeting-to-increase-examination-fee-got-approval/">धनबाद: परीक्षा शुल्क बढ़ाने के लिए रिव्यू कमिटी ने की बैठक, मिली मंजूरी
एक मार्च से डाउनलोड होगा मैट्रिक का प्रवेश पत्र
स्कूल के प्राचार्य जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा तीन मार्च से 22 मार्च तक होगी. इसे भी पढ़ें - ए">https://lagatar.in/modern-cricket-club-and-young-boys-won-their-respective-matches-in-the-a-division-cricket-league/">एडिवीजन क्रिकेट लीग में मॉडर्न क्रिकेट क्लब और यंग ब्वायज ने अपने-अपने मैच जीते [wpse_comments_template]

Leave a Comment