Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का डेटशीट जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और शिड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा 3 अप्रैल तक और इंटरमीडिएट परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी. जानकारी के अनुसार फरवरी तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:45 से शुरू होगी एवं दोपहर 1:05 बजे तक चलेंगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी.
यहां देखें किस विषय की कब है परीक्षा [caption id="attachment_520098" align="alignnone" width="999"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-06-at-9.03.00-PM.jpeg"
alt="जैक 12वीं डेटशीट" width="999" height="1600" /> जैक 12वीं डेटशीट[/caption]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-06-at-9.03.01-PM.jpeg"
alt="" width="991" height="1471" />
इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/police-encounter-with-tpc-regional-commander-assav-ganjhu-squad-militants-gathered-to-carry-out-major-incident/">TPC
रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी [wpse_comments_template]
Leave a Comment