Search

8 अगस्त को जैक, CBSE और ICSE के टॉपर्स को सम्मानित करेगा पासवा

Ranchi: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), सीबीएसई और आईसीएससी के टॉपर को सम्मानित करेगा. तीनों के 10वीं और 12वीं कक्षा के तीन-तीन टॉपरों (यानी कुल 18 टॉपरों) को सम्मानित किया जाएगा. पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने रविवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आवास पर आयोजित पीसी में इसकी जानकारी दी. इसे पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-35-workers-working-in-rinpass-half-way-home-unemployed-since-july-27-stirred-up-by-order/">रांची:

रिनपास हाफ वे होम में कार्यरत 35 कर्मी 27 जुलाई से बेरोजगार, आदेश से हड़कंप
उन्होंने बताया है कि आगामी 8 अगस्त को राजधानी के खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जैक, सीबीएसई और आईसीएससी के कुल 18 टॉपर को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों के टॉपरों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस तरह समारोह में 10,000 के करीब बच्चों को सम्मानित किये जाने की तैयारी है. वैसे टॉपरों को सम्मानित किये जाने का फैसला हुआ है, जिन्होंने परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. कार्यक्रम में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद भी उपस्थित रहेंगे. आलोक दूबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और नेता प्रतिपक्ष (बाबूलाल मरांडी) को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-साइबर">https://lagatar.in/handiwork-of-cyber-thugs-fake-id-created-in-the-name-of-lohardaga-dc-messaging-people/">साइबर

ठगों की करतूत, लोहरदगा डीसी के नाम से बनायी फेक आईडी, लोगों को कर रहे मैसेज
आलोक दूबे ने बताया कि जैक, सीबीएसई और आईसीएसई के 18 टॉपर को पासवा एक सम्मानित राशि भी देगी. वहीं, स्कूलों के टॉपर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए ऑन द स्पॉट लिंक पर जाकर टॉपर बच्चों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. प्रेस वार्ता में पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित सदस्य रूपेश कुमार, संजय कुमार, रशीद अंसारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp