Search

आज 2.30 बजे जैक जारी करेगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करेंगा. रिजल्ट दोपहर 2:30 बजे जारी किया जायेगा. रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) जारी करेंगे. इस बार झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सात लाख  से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच में किया गया था. स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in,https://www.jacresults.com/">jac.nic.in,

href="">https://www.jacresults.com/">

jacresults,
jharresults.nic.in">http://jharresults.nic.in/">jharresults.nic.in

या">https://jac.jharkhand.gov.in/jac/">

jac.jharkhand.gov.in
पर चेक कर सकेंगे. मंगलवार को 12 वीं के साइंस का  रिजल्ट जारी होगा, वहीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट आज जारी नहीं किया जायेगा. बता दें कि परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुक है. पढ़ें - देश">https://lagatar.in/yoga-day-celebrated-across-the-country-prime-minister-modi-practiced-yoga-in-mysore-said-yoga-can-bring-peace-in-the-society-and-the-world/">देश

भर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है
इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/income-tax-raid-against-6-coaching-operators-of-bihar-accused-of-instigating-against-agneepath-scheme/">बिहार

के 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ आयकर का छापा, अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने का है आरोप

ऑफलाइन ली गई है परीक्षा 

गौरतलब है कि पिछले साल जैक ने बोर्ड परीक्षा नहीं ली थी. लेकिन इस साल कोरोना के मामले कम होने के कारण  परीक्षा ऑफलाइन ली गयी है. जिसमें 7.5 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज 10वीं का परिणाम जारी करने वाली है. 10वीं की परीक्षा में कुल 3.9 लाख (3,99,010) छात्र शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. इसे भी पढ़ें - इंग्लैंड">https://lagatar.in/shock-to-team-india-before-the-test-series-against-england-cricketer-ashwin-corona-positive/">इंग्लैंड

के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, क्रिकेटर अश्विन कोरोना पॉजिटिव

ऐसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.jacresults.com/">https://www.jacresults.com/">https://www.jacresults.com/

    पर जाएं.
  • होम पेज पर जेएसी कक्षा 10वीं रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
  • अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉग इन करें.
  • सबमिट के बटन को क्लिक करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • भविष्य में उपयोग के लिए हार्ड कॉपी की जांच करें और रखें.
इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/5-trains-coming-from-bihar-to-ranchi-canceled-know-which-train-will-not-run/">बिहार

से रांची आने वाली 5 ट्रेनें रद्द, जानें कौन-कौन सी ट्रेन नहीं चलेगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp